West Indies allrounder Darren Sammy unique look amid coronavirus scare | वनइंडिया हिंदी

2020-03-23 152

West Indies allrounder Darren Sammy, who was a part of Pakistan Super League franchise Peshawar Zalmi this year, first as a captain, and then as a coach, sported an unique airport look in the wake of coronavirus pandemic. The tournament was suspended without the semifinals and final being played out, and Sammy was on his way home.

आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान में होने वाले PSL का बड़ा नाम डैरेन सैमी बीते दिनों अपने घर सेंट लुसिया पहुंचने में कामयाब रहे, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर नाचते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो अपने चेहरे को मास्क से और आंखों को बड़े ग्लास से कवर करे नजर आ रहे हैं। डैरेन सैमी ने न सिर्फ अपने जश्न का वीडियो शेयर किया बल्कि कोरोना वायरस से लोगों का आगाह करते हुए 14 दिनों के अलगाव में रहने का फैसला भी किया है।

#WestIndiesallrounder #DarrenSammy #Coronavirus